कोरोना के कहर के बीच बड़ी राहत, क्वॉरेंटाइन किए गए 122 जमाती की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 03:36 PM (IST)

पंचकुला(उमंग)- कोरोना के कहर के बीच पंचकुला से राहत की खबर आई है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वॉरेंटाइन किए गए 122 जमातियों के सैंपल लिए गए थे, जिसकी आज रिपोर्ट आई है। सभी 122 लोगों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की पुष्टि पंचकूला नोडल अधिकारी डॉ राजीव नरवाल ने की ।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा इन 122 जमातियों के सैंपल जाँच के लिए दोबारा PGI चंडीगढ़ भेजे गए थे जहाँ से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें होम क्वारंटीन में भेजने का फैसला लिया गया है। पंचकूला के नाडा साहिब और मौली गावँ में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे इन जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 6 कोरोना पॉजिटिव जमातियों का इलाज नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static