आफत की बारिश: घग्गर नदी व आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 07:09 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। जमकर मेघ बरस रहे हैं। जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। इसको देखते हुए पंचकूला पुलिस प्रशासन ने घग्गर नदी व आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। पंचकूला जिला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने सभी थाना प्रभारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया है।

PunjabKesari, haryana

पुलिस अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में लोगों को घग्गर नदी में नहाने, कपड़े धोने व अन्य गतिविधियों से रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। जो भी धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। काबिलेजिक्र है कि पंचकूला की घग्गर नदी में बुधवार सुबह दो बच्चे नदी के तेज बहाव में फंस गए थे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को सकुशल निकाला गया था। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया था।

PunjabKesari, haryana

इसी पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पंचकूला जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन को घग्गर नदी व आसपास के क्षेत्र में शक्ति करने के निर्देश जारी किए थे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static