नूंह में दोबारा से ब्रजमंडल यात्रा निकाले जाने के ऐलान पर लगाई गई धारा 144,जिले में 26 से 28 अगस्त तक इंटरनेट बंद
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 07:01 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): 28 अगस्त को निकलने वाली ब्रज मंडल यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अब सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन ने यात्रा को लेकर एक बैठक की है। साथ ही बैठक में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। नूंह डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि ब्रज मंडल शोभा यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी गई है, लेकिन हिंदू संगठनों ने यात्रा को लेकर आवाहन किया है। जिला प्रशासन ने इसी को ध्यान में रखते हुए नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी नूंह जिला में 26 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक बंद किया गया है।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 114 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगा दिए गए हैं। वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर रहेंगे। जिले के गांव में टिकरी पहरा भी लगाया गया है। जिले के जितने भी बॉर्डर एरिया है। सभी पर पक्के नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर मस्जिद पर भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। नूंह डीसी ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की कोई यात्रा नहीं निकले और जहां भी मंदिर है। वहीं पर ही जल चढ़ाया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)