सोनीपत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 आंकी गई तीव्रता
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 09:45 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 7 बजकर 43 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसकी तीव्रता 3.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र सोनीपत से 5 किलोमीटर दूरी पर बताया गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटकों को ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने महसूस किया, हालांकि अभी तक भूकंप से जान-माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में अधिकतर लोग फौरन घरों से बाहर आ गए। बता दें कि दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाके भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जातें है। इनमें दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में ज्यादा खतरा है।