वरिष्ठ एडवोकेट नरेश शेखावत पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में जज के पद पर नियुक्त
punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 11:30 AM (IST)

महेद्रगढ: जिला के गांव जड़वा के निवासी वरिष्ठ एडवोकेट नरेश शेखावत पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में जज के पद पर नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट कोलोजियम ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 13 वकीलों को जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी।
बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जिन 13 वकीलों को हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की गई है, उनमें निधि गुप्ता, संजय वशिष्ठ, त्रिभुवन दहिया, नमित कुमार, हरकेश मनुजा, अमन चौधरी, हर्ष बुंगर, जगमोहन बंसल, दीपक मनचंदा, अलोक कुमार जैन, हरप्रीत सिंह बराड़ और कुलदीप तिवारी का नाम शामिल है।