वरिष्ठ नेता बलवंत औरंगनगर जेजेपी में शामिल, घर वापसी पर दिग्विजय चौटाला ने किया स्वागत
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 09:27 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) जननायक जनता पार्टी में नेताओं की घर वापसी निरंतर जारी हैं। मंगलवार को जेजेपी को उस समय और मजबूती मिली जब वरिष्ठ नेता बलवंत औरंगनगर ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने बलवंत औरंगनगर की घर वापसी पर उनका स्वागत किया और कहा कि उनके जेजेपी में शामिल होने पर पार्टी को भिवानी में बड़ी मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि जेजेपी द्वारा पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं का पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा और उनके अनुभवों से संगठन को नई ताकत दी जाएगी। बवानी खेड़ा निवासी बलवंत औरंगनगर जेजेपी टपरीवास प्रकोष्ठ के भिवानी जिला अध्यक्ष थे और वे गांव औरंगनगर के सरपंच भी रह चुके हैं। बलवंत औरंगनगर ने कहा कि वे सदैव जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा से जुड़े रहे हैं और अब वे जेजेपी में वापस आकर प्रदेश हित में चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।