पिछले साल को छोड़ 7 सालों में सबसे बेहतर रहा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 10:38 AM (IST)

भिवानी : अगर पिछले साल कोरोना काल के समय बिना परीक्षा दिए ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए परीक्षा परिणाम को छोड़ दिया जाए तो इस साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का पिछले 7 सालों से सीनियर सैकेंडरी का सबसे बेहतर परिणाम सामने आया है। इससे पहले 2020 में 80.34 परीक्षार्थी पास हुए थे तो इस साल यह आंकड़ा 87.08 तक पहुंच गया। वहीं इस साल स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी सुधरकर 73.28 पर पहुंच गया। इससे पहले 2020 में ही 64.83 प्रतिशत स्वयंपाठी विद्यार्थी पास हुए थे।

 बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को सीनियर सैकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस साल पिछले साल को छोड़ रिकॉर्ड 87.08 विद्यार्थी पास हुए हैं। इससे पहले 2016 में 62.40, 2017 में 64.50, 2018 में 63.84, 2019 में 74.78, 2020 में 80.34 और 2021 में बिना परीक्षा दिए ही बोर्ड द्वारा 100 प्रतिशत स्वयंपाठी विद्यार्थियों को पास घोषित किया गया था। इसके अलावा इस साल चरखी दादरी, रेवाड़ी और पानीपत जिले के परीक्षार्थियों का पास प्र्रतिशत 90 के पार रहा है। \Bफोटो संख्या 15 बीडब्ल्यूएनए 10 : रिजल्ट अच्छा आने की खुशी में मिठाई खिलाती छात्राएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static