Bahadurgarh: खेतों में महिला का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 03:04 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ में सोमवार देर रात एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के पास महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया। वहीं प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को पर सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के पास खेतों में शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक महिला का शव कंबल मे लिपटा हुआ है। जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पुलिस टीम ने शव का मुआयना किया और मौके पर फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शव हत्या लग रही है क्योंकि मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं। ऐसा लग रहा जैसे किसी ने पहले से हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)