पानीपत के समालखा में नेशनल हाईवे पर शव मिलने से फ़ैली सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 09:11 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के समालखा में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गेंदा राम नामक किसान मंगलवार को जब खेतों में गया तो उसे खेतो में लावारिस शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पानीपत शवगृह में रखवा दिया।
समालखा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के पास खेत में एक अज्ञात युवक के शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान भी मौका पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि धान के खेत में एक 30-35 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ था। जिसका चेहरा खराब हो चुका था और शव की एक बाजू भी गायब थी। शव क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान नही हो सकी।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। सब इंस्पेक्टर राजेश के मुताबिक फिलहाल पुलिस को सूचना देने वाले खेत ठेकेदार के ब्यान पर धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)