अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हुई शिनाख्त
punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 10:39 AM (IST)

होडल (ब्यूरो) : स्थानीय पांड़व वन के समीप रास्ते पर कल सुबह एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने से होडल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सुबह पांड़ववन मंदिर के समीप रास्ते पर स्थित ज्वार में से धुंआ उठने पर वहां से निकलने वाले नागरिकों ने जब वहां पर जा कर देखा तो एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा हुआ था।
शव मिलने पर नागरिकों के द्वारा इसकी सूचना होडल पुलिस को देने पर होडल उपपुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह व होडल थाना प्रभारी मौहम्मद इलियास पुलिसबल को ले कर वहां पर पहुंचे व आग बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले कर पलवल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों से शव की शिनाख्त करने की अपील की है। होडल में अधजले शव के मिलने से सनसनी फैल गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है की इस व्यक्ति की किसी अन्य स्थान पर हत्या करके इसकी पहचान छुपाने के लिए यहां पर ला कर शव को जलाया गया है।