यमुनानगर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत, मोटरसाइकिल के उडे़ खरपच्चे
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:49 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव श्यामपुर के रहने वाले दंपति की देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने गांव इस्माइलपुर के पास पति-पत्नी बाइक पर सवार मोटरसाइकिल को तेज गति से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर भी मौत हो गई। साढौरा पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया है, जहां पर आज मृतक पति-पत्नी का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है
मृतक के बड़े भाई सुदेश कुमार ने बताया कि कल उसका भतीजे सौरभ के दोस्त की शादी गांव सुल्तानपुर में थी। सौरभ और उसका भाई साहिल दिन में ही शादी के प्रोग्राम में चले गए थे। शादी के बाद उसके माता-पिता जगदीश और कांता रिसेप्शन में शामिल होने गए हुए थे। जब दोनों खाना खाकर अपने घर शामपुर लौट रहे थे, तो गांव इस्माइलपुर के पास तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने जगदीश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस एक्सीडेंट में कार और बाइक बुरी तरह बिखर गए।
नाबालिग हैं दोनों बच्चे
सुदेश कुमार ने बताया कि उसका भाई जगदीश राजमिस्त्री का काम करता है। उसके 2 बेटे हैं सौरभ और साहिल दोनों अविवाहित हैं। दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। सुदेश कुमार ने पुलिस से कार चालक से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)