नारनौल बाईपास पर सर्विस लेन, हिसार में बनेंगे दो क्लोवर लीफ फ्लाइओवर, डिप्टी CM ने NHAI अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना के पास सर्विस लेन तथा हिसार एयरपोर्ट के पास मिर्जापुर और ढंढूर के रोड जंक्शन पर क्लोवर लीफ फ्लाइओवर बनाए जाएं। इसके लिए उन्होंने जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौल क्षेत्र में गांव मंडलाना के पास जो वीयूपी बना हुआ है, उसमें बारिश के दौरान पानी भर जाता है और जिसके कारण आस-पास के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को इस वीयूपी के पास चार्जिंग-वेल बनाने तथा बारिश के पानी को निकालने के लिए ड्रेनेज बनाने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल बाईपास पर गांव मंडलाना के पास बची हुई सर्विस लेन बनाने के भी निर्देश दिए, जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने इस बारे में एस्टीमेट बनाकर जल्द भेजने का आश्वासन दिया। इस सर्विस लेन के बनने से नारनौल क्षेत्र के मंडलाना, धारसू, मरहूमपुर, हाजीपुर, निवाज नगर, सिलारपुर महता, ढाणी चिरारोद, बास, बास की ढाणी समेत करीब डेढ़ दर्जन गांवों को लाभ होगा। ग्रामीणों की यह काफी पुरानी लम्बित मांग थी और करीब एक सप्ताह पहले डिप्टी सीएम के नारनौल दौरे के दौरान कई गांवों के सरपंच उनसे मिले थे और सर्विस लेन बनाने की मांग की थी।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के पास गांव मिर्जापुर तथा ढंढूर के रोड जंक्शन पर क्लोवर लीफ (बड़ा गोल चक्कर) बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि बड़े ट्रक एवं ट्राले आसानी से गुजर जाएं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर भविष्य में कार्गो गतिविधियां भी होंगी जिससे बड़े ट्रक भारी भरकम सामान लेकर यहां से गुजर सकते हैं, इससे यातायात भी बाधित नहीं होगा। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने हिसार जिला के चौधरीवास, मुकलान, सरसौद तथा जींद एवं उचाना में बाईपास बनाने के भी निर्देश दिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static