पंचायत समिति के वार्ड 3 का नए सिरे से होगा चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 10:36 PM (IST)

शाहाबाद मारकंडा (अरुण):शाहाबाद की पंचायत समिति के वार्ड 3 पर नए सिरे से चुनाव करवाने का फैसला न्यायालय ने दे दिया है। इस वार्ड की आवेदनकत्र्ता सुमित्रा देवी की याचिका पर कोर्ट ने यह फैसला लिया है। सुरेंद्र सिंह के मुताबिक उसकी पत्नी सुमित्रा देवी निवासी लंडी ने याचिका दायर की थी कि 17 जनवरी, 2016 को हुए पंचायत समिति के चुनाव के लिए उसने 1-1-2016 को नामांकन पत्र दर्ज किया था जिसकी प्राप्ति आर.ओ. एस.डी.एम. हवा सिंह ने की थी। जांच दौरान 5 जनवरी को आर.ओ. ने प्रायोजक का नाम न होने की वजह से सुमित्रा के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया था। सुमित्रा के मुताबिक आर.ओ. ने इसकी सूचना आवेदनकत्र्ता सुमित्रा को नहीं दी। उसके बाद निशान आबंटन के दिन 7 जनवरी को दोपहर 3 बजे सुमित्रा को पता चला कि उसका नामांकन 5 जनवरी को ही रद्द कर दिया था। इस पर सुमित्रा ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। याचिका को न्यायालय ने जायज मानते हुए 6 माह के अंदर इसका फैसला सुनाने की समय सीमा तय की। इस पर जिला कुरुक्षेत्र न्यायालय ने सुनवाई करते हुए 14 मार्च, 2016 को वार्ड 3 के चुनाव पर स्टे दे दिया और चुनाव में सफल उम्मीदवार को अपने पद पर चार्ज लेने से रोक दिया। उसके बाद इलैक्शन पीटिशन चुनाव याचिका को सही मानते हुए ए.सी.जे. शाहाबाद मारकंडा न्यायालय ने 13 फरवरी, 2017 को दिए फैसले में 17 जनवरी, 2016 को वार्ड 3 के पंचायत समिति के चुनाव को रद्द कर दिया और इस वार्ड का नए सिरे से चुनाव करवाने के निर्देश कर दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static