दमदमा गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को दिया जाएगा शहीद राज सिंह का नाम

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 08:36 PM (IST)

सोहना (सतीश): केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने घोषणा करते हुए कहा है कि गांव दमदमा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शहीद राज सिंह का नाम दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सहायता के साथ प्रदेश सरकार से भी शहीद के परिवार को सहायता दिलवाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री गांव दमदमा में शहीद राज सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव पहुंचे थे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शहीदों की शहादत कभी भी भुलाई नहीं जा सकती देश के नाम शहादत देने वाले जवान हमेशा अमर रहते हैं।

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार में राज्य सरकार के जो कायदे कानून होते हैं उनके अनुसार परिवार को सहायता दी जाएगी। उसके पश्चात भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करके शहीद के परिवार को सहायता दिलाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने मौके पर ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से फोन पर बात करके गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शहीद राज सिंह का नाम देने की बात की। वहीं गांव वालों को आश्वासन दिया कि जल्दी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शहीद का नाम दिया जाएगा ताकि लोग उनकी शहादत को हमेशा याद रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static