डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर शैलजा ने साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 07:45 PM (IST)

इन्द्री (मेनपाल): हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मंहगाई और डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। शैलजा आज इन्द्री के गांव दरड़ में गुरु रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान कुमारी शैलजा ने कहा कि संत किसी एक जाति विशेष के नहीं होते, यह हर समाज के पद दर्शक होते हैं। हमें गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि देश-प्रदेश में महंगाई आज चरम सीमा पर है। डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने हर वर्ग को प्रभावित किया है। गरीब व्यक्ति को आज अपनी रोजी-रोटी चलाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार दोनों हाथों से प्रदेश को लूट रही है। शैलजा ने कहा कि प्रदेश में हुए धान घोटाला, शराब घोटाला, सरसों घोटाला सबके सामने हैं। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static