कुख्यात गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, 15 से ज्यादा मामले थे दर्ज, इतना रखा था इनाम
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:01 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में STF टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। सोनीपत STF यूनिट ने कुख्यात गैंग कृष्णा गाठा के शार्प शूटर नीटू उर्फ सीटा को राजस्थान के सूरतगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। नीटू पर करीब 15-16 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
पुलिस के अनुसार नीटू सोनीपत जिले के गांव मदीना का रहने वाला है। अप्रैल में जमानत पर बाहर आने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गोहाना के गांव बरोदा में नरेंद्र उर्फ चूना की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। यह हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी। घटना के बाद से नीटू फरार हो गया था और पुलिस की पकड़ से दूर रहा। सोनीपत एसटीएफ को नीटू के राजस्थान में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर उसे सूरतगढ़ से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ टीम के सब-इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया कि आरोपी कृष्ण गाठा गैंग का सक्रिय सदस्य है और उस पर 15-16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य मामलों की भी जांच आगे बढ़ाई जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)