''सड़कों पर प्रदर्शन से पता था कांग्रेस में जाएंगी'', रेखा शर्मा ने साधा विनेश फोगाट पर निशाना
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:42 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जुलाना से विधायक और पहलवान विनेश फोगाट पर राज्ससभा सांसद रेखा शर्मा ने जींद पहुंचकर जमकर हमला बोला है। रेखा शर्मा ने कहा कि विधायक विनेश फोगाट नेता के साथ-साथ खिलाड़ी भी हैं। इसलिए बीजेपी पार्टी ने खिलाड़ियों को मान-सम्मान देने का काम किया है। विनेश फोगाट का हमें स्पोर्ट्सपर्सन के तौर पर इज़्ज़त और मान-सम्मान करते हैं, चाहे वह अब कांग्रेस में ही क्यों न हों।
राज्ससभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि विनेश फोगाट जब सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थीं। हमारी सरकार पर भी निशाना साध रही थी। लेकिन यह पहले से ही नज़र आ रहा था कि विनेश फोगाट को कांग्रेस में जाना है,उसी को लेकर तैयारी चल रही थी। इसके बावजूद जितना मान-सम्मान विनेश फोगाट का बनता है, बीजेपी ने उतना ही मान-सम्मान देने का भी काम किया है। कांग्रेस को भी बीजेपी से सीखना चाहिए कि कैसे खिलाड़ियों का मान-सम्मान किया जाता है। देश के जो अन्य खिलाड़ी विनेश फोगाट के मान-सम्मान मिलने के बाद यह तर्क बना रहे हैं कि हारे हुए खिलाड़ियों को भी मान-सम्मान देना चाहिए जो खिलाड़ी छूट गए हैं, उनके बारे में भी बीजेपी सरकार ज़रूर सोचेगी।
कांग्रेस हरियाणा में हो चुकी तितर-बितर- रेखा शर्मा
रेखा शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ना ही नेता चुन पा रही है और ना ही अपने आप को संभाल पा रही है। कांग्रेस पार्टी में काफ़ी अनियमितता है, पहले वह अपनी अनियमितता पूरी करें। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में तितर-बितर हो चुकी है। हमें डर है कि कहीं पूरे देश में विपक्ष में कांग्रेस ही न रहे, कहीं विपक्ष से ख़त्म न हो जाए। बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में विश्वास रखती है और सभी बातों को पूरा किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)