बहादुरगढ़ का शिवांश राठी बना IAS, UPSC में 63वीं रैंक ला कर प्रदेश का नाम किया रोशन

4/16/2024 3:18:19 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़): संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज, यानी 16 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया है। इस सूची में 100 अभ्यर्थियों में खरहर के गांव निवासी शिवांश राठी का भी नाम है।  शिवांश ने यूपीएससी की परीक्षा में 63वीं रैंक हांसिल कर जिले प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।

बतां दें कि शिवांस राठी अभी दिल्ली में एसडीएम के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। बहादुरगढ़ सेक्टर 6 निवासी शिवांश इससे पहले यूपीएससी की रिजर्ब सीट पर एसडीएम बना था। वहीं अब शिवांश 63वीं रैंक हांसिल कर आईएएस बन गया है। 

शिवांस की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Saurabh Pal