एसएचओ किडनैप करने वाला बदमाश गिरफ्तार, चार साल पहले दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 10:48 PM (IST)

गुरुग्राम (सतीश): साल 2016 में हथियारों के बल पर एक एसएचओ को उसकी स्विफ्ट कार में हथियारों के बल पर बंधक बना कर किडनैप करने वाला बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हथीन थाना के गांव चिल्ली का रहने वाला है जो अदालत से बेल पर बाहर आने के बाद कई साल से अदालत से फरार चल रहा था, जिसे अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया था। जिसका मामला शिवाजी नगर पुलिस थाना में साल 2018 में दर्ज किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि साल 2016 में आरोपी ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर उस समय दिन दहाड़े गुरुग्राम में एक एसएचओ को हथियारों के बल पर उसी की स्विफ्ट कार में किडनैप कर लिया था। आरोपी ने एसएचओ को किडनैप करने के बाद उत्तर प्रदेश के जिला कोसी कला में फेंक दिया था।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी के अन्य साथियों को अदालत ने दस-दस साल की सजा सुनाई है। उक्त आरोपी बेल पर जेल से बाहर आने के बाद वापिस अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसे सोहना के अम्बेडकर चौक से मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static