Actress दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर एनकाउंटर में ढेर, हरियाणा के इन जिलों से थे आरोपी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 09:19 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर फायरिंग करने वाले मुख्य शूटरों को सोनीपत एसटीएफ ने मंगलवार को गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए शूटरों की पहचान रविंद्र (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) के रूप में हुई है। इन दोनों बदमाशों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
एसटीएफ यूनिट का नेतृत्व इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार कर रहे थे। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में की गई। दोनों राज्यों की टीमें इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। इस एनकाउंटर के बाद मामले में जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।
हरियाणा एसटीएफ एसपी वसीम अकरम की प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ये दोनों अपराधी विदेश में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों को लगी दो-दो गोलियां लगी थीं। लेकिन ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। आरोपियों के पास से आधुनिक ऑटोमेटिक, 2 अवैध पिस्टल हथियार बरामद किए गए हैं। ये दोनों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह के सदस्य बताए जा रहे थे।
बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर 2025 को बाइक सवार हमलावरों ने गोलीबारी की थी। इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह ने ली थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)