हांसी में दुकानदार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखे चार के नाम, इकलौता बेटा था

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 08:42 PM (IST)

हांसी : हिसार जिले के हांसी में एक दुकानदार के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दुकानदार का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान हांसी के मुल्तान कॉलोनी अरुण के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी मुताबिक मृतक अरुण एसडी महिला महाविद्यालय के पास श्री बाला जी कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। अरुण सुबह से ही कमरे में था और मानसिक तौर पर परेशान भी चल रहा था। उसकी पत्नी नीचे काम कर रही थी। उसने ऊपर कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। जब परिजन ऊपर गए तो उन्हें इस बारे में पता लगा। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

PunjabKesari

माता पिता का इकलौता बेटा था मृतक अरुण

मृतक ने मरने से पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें 4 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। एक युवक उसकी दुकान पर काम करता था। अन्य तीन युवकों से पैसे का लेन देन था। अरुण के सुसाइड नोट के अनुसार यह चारों उसके पैसे वापस नहीं दे रहे थे। इसलिए वह परेशान था। अरुण अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। अरुण की बहन पानीपत में विवाहित है।

मारने की धमकी देते थे आरोपी

मृतक अरुण ने सुसाइड नोट में लिखा, "प्रिय पापा मैं अपनी जिंदगी से बहुत दुखी हो चुका हूं। अब जीने का मन नहीं करता। इतना परेशान हो चुका हूं कि अब जीने का मन नहीं करता। मेरी सबसे बड़ी परेशानी का कारण है मेरे पैसे गुम होना और दुकान से पैसे चोरी होना। दूसरी परेशानी हे कि मैंने जिस जिस को उधार दी, उसके पैसे वापस नहीं आए। वो मुझे मारने की धमकी देते हैं। दुकान पर काम कम हुआ है और पैसे न होने की वजह से मैं परेशान हूं। जिसके मैंने नाम लिखे हैं ये मुझे बहुत धमकी देते हैं।"

PunjabKesari

पुलिस अधिकारियों की तरफ से परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। अरुण के शव को हांसी नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static