हांसी में Sub Inspector रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बोला- केस बड़ा है...
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 10:05 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई महेंद्र सिंह को विजिलेंस टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। मामला हिसार जिले के गांव मय्यड निवासी संदीप की आत्महत्या से जुड़ा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने जाल बिछाकर महेंद्र सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 जुलाई 2025 को उसके दोस्त संदीप ने रेलवे लाइन पर कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में 15 अगस्त को पुलिस चौकी से बुलावा आया। 16 अगस्त को जब शिकायतकर्ता अपने साथी सोमबीर के साथ चौकी पहुंचा, तो एसआई महेंद्र सिंह ने उनसे कहा कि केस बड़ा है और निपटाने के लिए 20–30 हजार रुपये लगेंगे। रकम कम करने के अनुरोध पर आरोपी ने 21 अगस्त को फोन कर 15 हजार रुपये की मांग की और चेतावनी दी कि पैसे न देने पर सोमबीर को आत्महत्या मामले में फंसा देगा। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने जाल बिछाकर महेंद्र सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)