दुकानदारों को मिला मालिकाना हक, घर पहुंचकर लोगों ने अनिल विज का किया धन्यवाद
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 03:47 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : छावनी के लगभग 2000 दुकानदारों को गृह मंत्री अनिल विज की कोशिशों के बाद से नगर परिषद की दुकानों पर मालिकाना हक मिलने जा रहा है। जिस पर विज ने कहा कि अगर दुकानदार एक ही नक़्शे पर दुकान बनायेंगे तो बाजार सुंदर लगेगा। वहीं दूसरी तरफ 100 गज से ज्यादा की जमीन पर बनी दुकान के किरायेदारों ने भी विज के सामने अपनी बात रखी और उन्हें भी मालिकाना हक देने की बात कही। वहीं विज ने कहा कि पूरे हरियाणा के पुलिस स्टेशन में कैमरे लगाकर पुलिस प्रशसन के काम पर नजर रखी जायेगी।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत अंबाला छावनी के लगभग 2000 नगर परिषद के दुकानदारों को मालिकाना हक मिलने जा रहा है। जिसके बाद से अनिल विज के निवास के बाहर दुकानदारों की धन्यवाद कहने के लिए भीड़ लग गई है। पिछले एक सप्ताह से दुकानदार विज का धन्यवाद करने आ रहे है। आज अंबाला छावनी मार्केट के विभिन्न एसोसिएशन द्वारा अनिल विज का धन्यवाद किया गया। वहीं दूसरी तरफ 100 गज से अधिक में बनी दुकानों के निगम के किरायेदार भी मालिकाना हक की मांग लेकर विज के समक्ष पहुंचे। जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि अनिल विज से मांग करते हैं कि कंटोनमेंट बोर्ड की दुकानें भी फ्री होल्ड करवानी चाहिए। हर 5 साल बाद लीज रिन्यू होती है। उन्होंने कहा कि पहली प्रायॉरिटी दुकानदारों को ही मिलनी चाहिए।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के 2000 दुकानदारों को नप की दुकानों का मालिकाना हक दिलवाया है। इस पर विज ने बोलते हुए कहा कि लगभग 2000 दुकानदारों को मालिकाना हक मिला है। उन्होंने कहा यदि दुकानदार एक ही डिजाइन की दुकान बनाते हैं, एक ही डिजाइन में दुकान का नाम रखते हैं तो बाजार बहुत अच्छा लगेगा। इसके लिए नक्शा भी पास कर दिया जाएगा।
हरियाणा के सभी पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी लगने जा रहे हैं। जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी जगह कैमरे लगाये जा रहे हैं। इसके लिए निगरानी भी रखी जायेगी कि स्टाफ किस तरीके से काम कर रहा है और लोग कैसा बर्ताव करते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)