शराब न देने पर सेल्समैन पर चला दी गोली, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 04:28 PM (IST)

गोहाना:  गांव कासंडा में दो युवकों ने शराब ठेके के सेल्समैन पर गोली चला दी। सेल्समैन ने मौके से भागकर जान बचाई। सेल्समैन की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पानीपत के गांव उरलाना कलां निवासी रामधन ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव कासंडा के ठेका पर सेल्समैन है। 22 दिसंबर की रात वे शराब ठेके का शटर बंद कर ताला लगाकर अंदर सो गए थे। करीब साढ़े 12 बजे एक युवक ने बाहर से शटर पर हाथ मारा।

इसके बाद गोली चलने की आवाज आई और दो युवक शटर खोलकर अंदर आ गए। एक युवक के हाथ में पिस्तौल था। दोनों युवकों ने अंग्रेजी शराब की 6-6 बोतल देने की मांग की। जब सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया तो युवक ने गोली चला दी। उसने एक तरफ हटने के बाद भाग कर जान बचाई और गोली दीवार को जाकर लगी। इसके बाद दोनों युवक भाग गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static