​​​​​​​दिनदहाड़े घर के बाहर महिला के सिर में मारी गोली, बाइक पर आए युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 12:55 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): अमरहेड़ी गांव में राजा की कोठी के पास बाइक पर आए दो युवकों ने घर के बाहर महिला के सिर में गोली मार दी। इससे पूजा देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही गिर गई। इस वारदात के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने महिला को गंभीर घायल में सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

PunjabKesari, haryana

इस बारे जांच अधिकारी ने बताया की अमरहेड़ी गांव में पूजा पत्नी अनिल दो तीन साल से रह रही है। बीते कल बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उसे गोली मारकर भाग गए। उन्होंने का कि पूजा के दामाद विक्की की शिकायत पर दो अज्ञात और पूजा के जेठ व दूसरे पति अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static