श्री चंडी माता मंदिर में अब श्रद्धालुओं को हर समय मिलेगा भंडारा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया भंडारा हॉल और किचन का शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 03:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): पंचकूला के श्री चंडी माता मंदिर में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जय मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाये गए भव्य भंडारा हॉल और किचन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित रहे। भंडारा हॉल और किचन का शुभारंभ होने के बाद अब मंदिर में हर समय श्रद्धालुओं को माता का भंडारा मिल पाएगा। 

पांडवों से जुड़ा है इतिहास

करीब 5 हजार वर्ष पुराने चंडी माता मंदिर का इतिहास पांडवों से जुड़ा हुआ है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि यह मंदिर 5 हजार साल से प्राचीन मंदिर है। यहां पांडवों ने माता का मंदिर बना कर कड़ी पूजा अर्चना की और माता से असीम शक्तियां प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि जय मां अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंदिर प्रांगण में अब एक भंडारा हॉल और किचन का निर्माण करवाया गया है। जहां रोजाना भक्तजन, श्रद्धालु और जरूरतमंद भंडारा प्रशाद ग्रहण कर सकेंगे। 

पीएम मोदी ने भी किया था जिक्र

पंचकूला के चंडी मंदिर की भव्यता और प्राचीनता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले चंडीगढ़ में तीन नए कानूनों की समीक्षा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मंदिर का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री ने बताया था कि चंडी माता के मंदिर के नाम पर ही चंडीगढ़ शहर का नाम रखा गया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static