मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीत वतन लौटी श्वेता

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 09:21 AM (IST)

यमुनानगर (त्यागी/तरुण):जगाधरी एक गृहिणी श्वेता अठवाल ने विदेशी धरती पर मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता के प्रथम-5 में स्थान पाकर मिसेज यूनिवर्स-2017 क्वीन का खिताब अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका से मिसेज यूनिवर्स-2017 का खिताब लेकर लौटी श्वेता अठवाल ने गुरुवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ उनके पति इमेज कंसलटैंट समनदीप अठवाल, बेटा रियान व ससुर तेजेन्द्र सिंह अठवाल भी थे। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से दक्षिणी अफ्रीका के शहर डर्बन में मिसेज यूनिवर्स-2017 के लिए प्रतियोगिता शुरू हुई थी, जोकि एक हफ्ते तक चली। इसमें प्रतिभागियों को अलग-अलग टास्क दिए गए थे। इसमें भाग ले रही 85 देशों की प्रतिभागियों की गतिविधि पर निर्णायक मंडल नजर जमाए थे। 

पहले राऊंड में 60 प्रतिभागियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद बची 25 प्रतिभागियों में से विभिन्न राऊंड के बाद आखिरकार टॉप 5 को चुना गया। जब तक उनके नाम की घोषणा टॉप 5 में नहीं हुई थी, तब तक उनकी सांसें अटकी रहीं। टॉप 5 प्रतिभागियों की घोषणा में उनका नाम शामिल हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इन पांचों प्रतिभागियों को मिसेज यूनिवर्स-2017 का खिताब दिया गया। श्वेता अठवाल को मिसेज यूनिवर्स-2017 क्वीन का क्राऊन डालकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि वह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ेगी व घरेलू हिंसा पर काम करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static