कमलनाथ को सीएम पद दिए जाने के बाद कांग्रेस के विरोध में उतरा सिख समाज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 10:24 AM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): मध्यप्रदेश में कांग्रेस के द्वारा कमलनाथ को सीएम पद दिए जाने के मामले में सिखों के द्वारा कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। फतेहाबाद के रतिया इलाके में आज लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह भानीखेड़ा के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के द्वारा कमलनाथ को सीएम पद दिए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगों में कमलनाथ दोषी हैं। लेकिन कांग्रेस के द्वारा उन्हें फिर भी अहम पद दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिख समाज के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है, इसे सिख समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना यह फैसला वापस लेना चाहिए और कमलनाथ को सख्त सजा दी जानी चाहिए।

PunjabKesari, CM, post, Sikh society, opposition

वहीं आज कोर्ट के द्वारा सज्जन कुमार को सिख दंगों में दोषी करार दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि सज्जन कुमार को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। ताकि सिख समाज को न्याय मिल सके। वहीं पीडित महिला ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमीश्नर ने न्याय की गुहार लगाई है, उम्मीद है शायद न्याय मिल पाये। पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों ओर मामला दर्ज है और पूरी जांच पडताल में सबूत और गवाह महिला के पक्ष में नहीं मिले हैं, इसकी एसीपी रैंक के अधिकारी से करवाई गई थी। अगर अभी भी महिला को लगता है कि जांच दुबारा से होनी चाहिये तो महिला को जिस पुलिस अधिकारी पर भरोशा हो उसी से जांच करवा दी जायेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static