सिख समाज ने किया प्रदेशस्तरीय महापंचायत का आयोजन, कमेटी भंग कर चुनाव कराए जाने की रखी मांग
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 09:10 PM (IST)

करनाल : आज करनाल डेरा कार सेवा गुरुद्वारा में सिख समाज की प्रदेशस्तरीय महापंचायत का आयोजन किया गया। पिछले दिनों पंजोखरा गुरुद्वारा में जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर सभी ने एक स्वर में उसकी निंदा की। वही मांग की गई कि कमेटी भंग हो चुनाव कराए जाएं, जो मेम्बर हैं सभी गुल्लक पर नजर रखे हुए हैं, इनको बाहर निकला जाए।
सभी ने फैसला लिया कि हरियाणा भर में सभी मुख्यालयों पर ज्ञापन दिए जाएंगे। राष्ट्रपति के नाम सबसे पहले ज्ञापन दिया जाएगा, फिर सिरसा में रोष मार्च निकाला जाएगा। उसके बाद कैथल सहित सभी जिलों में रोष कर सरकार से मांग की जाएगी कि कमेटी चुनाव कराए जाएं। समाज के लोग अच्छे लोगों को खुद चुनेंगे, जो ईमानदार होंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)