एशियन गेम्स में सिल्वर मेडलिस्ट उदिता ने बताया- इस तरह बढ़ी हॉकी खेलने में रूचि

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 04:50 PM (IST)

हांसी(संदीप सैनी): एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता हाकी टीम की सदस्य उदिता स्थानीय हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीबीएसई क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। उदिता ने कहा कि उसका पहला प्यार बचपन में हैंडबाल था, लेकिन एक दिन कोच नहीं आए और साथ वाले ग्राऊंड में बच्चों को हॉकी खेलते देखा तो उसी दिन से हॉकी खेलना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हॉकी को ही अपना प्यार बना लिया।

हॉकी प्लेयर उदिता ने कहा कि स्पोर्टस के क्षेत्र में कामयाब होने के लिये जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। अगर आप समय व डाइट को लेकर अनुशासित नहीं हैं तो किसी कीमत पर कामयाबी नहीं मिल सकती। उन्होंने बताया कि वह हर रोज छह घंटे प्रैक्टिस करती हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चियों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए व उन्हें उनकी रूचि के अनुसार ही आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहतन करके हर मुकाम हासिल किया जा सकता है व लड़कियों को रास्ते में आने वाली बाधाओं से नहीं डरना चाहिए और निरंतर आगे बढऩा चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static