फिर विवादों में आए मासूम शर्मा,  फैंस के साथ की ये हरकत...थाने में पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 10:53 AM (IST)

हिसारः हरियाणवी गायक मासूम शर्मा विवादों के घेरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर तोशाम रोड़ स्थित एक रिसोर्ट में कार्यक्रम के दौरान उन पर एक फैंस का मोबाइल तोड़ने व गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं।

मुलतानी चौक निवासी रिंकू ने आजाद नगर थाने में शिकायत दी है। शिकायत में रिंकू ने बताया नववर्ष की संध्या पर तोशाम रोड पर एक रिसोर्ट में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन था। हरियाणवी गायक मासूम शर्मा आए हुए थे। स्वजनों के साथ में कार्यक्रम देखने गया था। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो वे जाने लगे। वहां कुछ लोग उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे। मैं भी उनके पास सेल्फी लेने चला गया। इसी दौरान मासूम शर्मा ने मेरा फोन छीन जमीन पर फेंक दिया व स्क्रीन टूट गई। फिर उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बदसलूकी भी की। एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच जारी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static