Sirsa Crime: देवर ने भाभी का किया बेरहमी से कत्ल, जमीन के विवाद के चलते मौत के घाट उतारा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 05:46 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा जिला के डबवाली में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। डबवाली के गांव सुकेरा खेड़ा गांव में एक देवर ने कुल्हाड़ी से अपनी ही भाभी की हत्या कर दी। जमीन के विवाद ने रिश्ते की सारी सीमाएं लांघते हुए देवर भाभी के ही रिश्ते को ही खत्म कर दिया। मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है।

यह सनसनीखेज वारदात डबवाली खंड के गांव सुकेरा खेड़ा के पास आसा खेड़ा रोड पर बनी एक ढाणी में हुई। महिला अकेली रहती थी, जबकि महिला का पति गुरमेश अपने भाई संजय के साथ दूसरी ढाणी में रह रहा था। बताया जा रहा है कि लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था और महिला अपने पति व दोनों बच्चों से अलग एक मकान में उसी ढाणी में रहती थी और मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है, जहां मृतका अपने पति से अपने हिस्से की जमीन लेने की जिद करती थी।

जानकारी के मुताबिक, राममूर्ति और उसके पति गुरमेश के बीच ज़मीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। महिला अकेली रहती थी और दूध बेचकर गुज़ारा करती थी। इस विवाद में कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। जहां जैसे ही मकान में अकेली राममूर्ति दिखी तो देवर ने तैश में आकर भाभी पर तेजधार हथियार से एक के बाद एक वार कर मौत के घाट उतार दिया।

वहीं, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मृतका के भाई के बयानों के आधार पर आरोपी देवर व पति पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से अहम सबूत जुटाए जा रहे है।

वहीं, मृतका के भाई सुरजीत ने बताया कि हमारी बहन को हमारी आंखों के सामने मार दिया गया है। मैं मेरे भतीजे के साथ ढाणी में मिलने गया था और कुछ ही दूर था कि मेरी बहन को उसके देवर व पति दोनों ने बेरहमी से मार दिया, उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए जोकि जमीनी विवाद के कारण ही मेरी बहन का कत्ल किया गया है वह अकेली वहां रह रही थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static