सिरसा: बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, फसलों को हुआ नुकसान
punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 03:38 PM (IST)

सिरसा : जिले में शुक्रवार को देर शाम को हुई बारिश के साथ कई गांवों में बर्फ के ओले भी गिरे हैं। बताया जा रहा है कि ओले गिरने से फसलों को भी नुकसान हुआ है। बता दें कि पिछले कई दिनों से मौसम साफ था। शुक्रवार को सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिला तथा कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई।
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस मौसम में ओलावृष्टि होने से गेहूं सहित अन्य फसलों को नुकसान होगा। वहीं कई क्षेत्रों में तेज हवा चलने से गेहूं की फसल भी जमीन के साथ लग गई है। वहीं अचानक हुई बारिश से लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)