Sirsa: रंगोई नाले ने कहर बरपाना किया शुरू, नेशनल हाइवे की सर्विस लेन पर चढ़ा पानी तो कहीं गहराया बाढ़ का संकट
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 03:18 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा के आस-पास के क्षेत्र में रंगोई नाले ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शहर के तरफ जहां घग्गर नदी बहती है तो वहीं दूसरी तरफ रंगोई नाला। घग्गर के तटबंध टूटने से जहां दो दर्जन गांवों की करीब 15 हजार एकड़ खेतीहर भूमि जलमग्न हो चुकी है तो वहीं अब रंगाई नाले ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि गांव सिकंगरपुर व बाजेकां के बीच रंगोई नाला का तटबंध टूट गया जिससे नेशनल हाइवे की सर्विस लेन तक पानी पहुंच गया। सिकंदरपुर गांव के ओवरब्रिज के साथ बाढ़ का पानी भर गया है। शहर को बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन ने बाजेकां-वेदवाला रोड पर 10 फुट ऊंचाई तक मिट्टी डालकर सड़क को अस्थाई बांध बना दिया है। अगर रंगोई नाला बेकाबू होता है। शहर में पानी आने से रोकने के बंदोबस्त करने में प्रशासन जुटा है। हालांकि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि रंगोई नाले के तटबंधों को मजबूत करने में प्रशासन किसी तरह की मदद नहीं कर रहा। बार-बार प्रशासन से मांग की जा रही है कि एक पॉकलेन मशीन उपलब्ध करवाई जाए, क्योंकि खेतों से जेसीबी की मदद से मिट्टी उठाकर तटबंधों पर डाली जा रही है। अब गड्ढे गहरे हो गए हैं और जेसीबी मशीन काम नहीं कर रही। प्रशासन पॉकलेन मशीन उपलब्ध नहीं करवा रहा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)