शादी समारोह में जा रहे परिवार की गाड़ी में लगी आग, कूद कर बचाई जान
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 07:50 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर के सिरसा रोड पर रविवार को शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक निशान कंपनी की टिरानो गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक गाड़ी पूरे तरीके से जल चुकी थी।
गाड़ी के चालक अजय कुमार ने बताया कि वह किराए पर गाड़ी चलाने का कार्य करता है। आज दोपहर वह डिंग मंडी से हिसार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। रास्ते में जब वह फतेहाबाद के सिरसा रोके पास पहुंचा। तो गाड़ी के क्लच ने अचानक काम करना बंद कर दिया। जब उसने नीचे उतर कर देखा तो गाड़ी से धुंआ निकल रहा था, जिसके बाद उसने गाड़ी के अंदर एक महिला सवारी सहित बैठी कुल 7 सवारियों को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी।
फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी छैलू राम ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया है। गाड़ी पूरी तरीके से जल गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)