Paris Olympic 2024: सिरसा की बेटी भजन कौर का मेडल का सपना टूटा, शूटऑफ में हारीं खिलाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:13 PM (IST)

सिरसाः  पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी के टीम इवेंट में भजन कौर ने रविवार को क्वार्टर फाइनल बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि वे टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा पाई। अब देशवासियों को सिरसा की बेटी से मेडल की आस थी, लेकिन ये नहीं हो पाया। सिरसा की बेटी भजन कौर का मेडल का सपना टूट गया है। 

भजन कौर प्री क्वार्टर मुकाबले में शूटऑफ में इंडोनेशिया की डियांडा से हार गई हैं, जबकि अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दीपिका अब अंतिम आठ मुकाबले में शनिवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर चुनौती पेश करने उतरेंगी। 

बता दें कि भजन का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने चीन में एशियाई खेलों (2023) में कांस्य पदक, सीनियर नेशनल गेम्स (2023) में स्वर्ण पदक, यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप (2023) में स्वर्ण पदक और एशिया कप (2022) में दो स्वर्ण पदक जीते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static