जुलाना पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की चरस के साथ पकड़ा गया तस्कर
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 11:58 AM (IST)
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए नशा तस्कर को लाखों रुपए की चरस के साथ काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा वीरवार को क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। उस समय पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति करेला गांव के पास खड़ा है, जिसके पास नशीला पदार्थ है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पर रेड की तो एक व्यक्ति करेला- झमोला गांव के स्कूल के पास खड़ा हुआ मिला। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 1.15 किलोग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 250000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान धर्मेंद्र वासी करेला जिला जींद के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मामा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जुलाना थाना पर प्रभारी विक्रम जोसन ने बताया कि पुलिस द्वारा जुलाना क्षेत्र में वीरवार को गश्त की जा रही थी। इस समय पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि जुलाना से हांसी रोड पर करेला-झमोला गांव के स्कूल के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ है जो नशीले पदार्थ का कारोबार करता है। जिस पर पुलिस ने तुरंत जुलाना से हांसी रोड पर रेड की इस समय पुलिस को करेला-झमोला गांव के स्कूल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति खड़ा मिला जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक किलो 15 ग्राम चरस नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, जिसके चलते आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)