लॉक डाउन के बावजूद चरस की तस्करी जारी, पुलिस ने पकड़ी 53 किलो ड्रग

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 04:39 PM (IST)

भिवानी(अशोक)- हरियाणा में लॉक डाउन के बावजूद चरस की तस्करी हो रही है। भिवानी के नजदीकी सीमा यूपी के चरस हरियाणा में आ रही है। गत दिवस भिवानी की सीआईए की टीम 53 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस के उपनिरीक्षक मुरारीलाल ने बताया कि गत दिवस वे लोग गस्त पर थे।

सूचना मिली कि चर्स का व्यपारी जयपाल  चरस बेचने के लिए निकला है। पुलिस ने उसे मिताथल गांव से ही पकड़ लिया।  मुरारीलाल ने बताया कि जयपाल यूपी से चरस ले कर आया था। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।पुलिस अभी गहनता से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह चरस लाखो रुपये की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static