हरियाणा सीईटी परीक्षा में पकड़ा गया नटवरलाल, दोस्त की जगह दे रहा था Exam, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 06:08 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): कैथल आयोजित हो रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा के दौरान शहर के सनशाइन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक युवक ने अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट और परीक्षा अधिकारियों की सतर्कता के चलते उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जानकारी अनुसार मुबारक नगर, जिला गुन्दूर (आंध्र प्रदेश) निवासी एस.के. मूसा कलीमुल्ला, जो इस समय सनशाइन पब्लिक स्कूल जिंद रोड, कैथल में क्षेत्रीय अधिकारी और सीईटी परीक्षा के परीक्षा केंद्र अधीक्षक के रूप में तैनात हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

मूसा कलीमुल्ला ने बताया कि 26 जुलाई को परीक्षा के प्रातःकालीन सत्र के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन को रूम नंबर 14 में एक अभ्यर्थी संदिग्ध लगा। तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने युवक की जांच की और पाया कि रोल नंबर अमित पुत्र धर्मबीर, निवासी बड़ौदी, जिला जींद के नाम पर परीक्षा देने आया व्यक्ति वास्तव में मंजीत पुत्र ईश्वर, निवासी बड़ौदी, जिला जींद है।

संदिग्धता की पुष्टि होते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना तितरम की टीम, जिसमें एएसआई रोहताश भी शामिल थे, ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मंजीत को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त अमित के स्थान पर दोस्ती में परीक्षा देने आया था। थाना तितरम में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static