फतेहाबाद में अब तक पराली जलाने के 551 मामले आए सामने, कृषि विभाग ने 4 किसानों पर दर्ज करवाई FIR
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 04:34 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अब कृषि विभाग ने किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। कृषि विभाग के द्वारा 4 किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। किसानों से अब तक 7 लाख 50 हजार का जुर्माना राशि भी वसूली जा चुकी है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो भी किसान पराली में आग लगाएगा, उस पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
अधिकारी हर भगवान सिंह ने बताया कि फतेहाबाद में अब तक 551 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं, जिसमें 293 किसानों से 7 लाख 50 हजार की करीब जुर्माना राशि की वसूली की गई है और 4 किसानों पर केस दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए लगातार गांव स्तर पर कृषि विभाग की टीम काम कर रही हैं और वह किसानों से अपील करेंगे कि पराली में आग ना लगाए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)