लॉकडाउन में समाजसेवी ने करवाई बेटी की शादी, नियमों का रखा पूरा ध्यान

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 07:56 PM (IST)

टोहाना (सुशील): हरियाणा के टोहाना कस्बे के समाजसेवी व शनिदेव मंदिर सभा के प्रधान अशोक सिंघल की बेटी का विवाह लॉकडाउन के दौरान 17 मई को लॉकडाउन के नियमों को ध्यान रखते हुए किया गया। शादी का यह कार्यक्रम अशोक सिंघल के निवास स्थान पर ही आयोजित किया गया, जिसमें वर पक्ष व वधू पक्ष के 11-11 लोगों ने शामिल होकर शादी को संपन्न करवाया।

PunjabKesari, Haryana

इस दौरान थाना शहर प्रभारी सुरेंद्र यादव की मौजूदगी में यह विवाह सम्पन्न हुआ। प्रधान अशोक सिंघल ने बताया कि उनकी बेटी निधि का विवाह पंजाब के कोटकपूरा निवासी विशाल के साथ 17 मई को उनके निवास स्थान पर हुआ है। जिसमें लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए शादी को संपन्न करवाया गया। उन्होंने बताया कि शहर के गणमान्य लोगों ने फोन के माध्यम से ही बेटी को आशीर्वाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static