Haryana: सोहना बस स्टैंड पर विवाद: थाना प्रभारी से मिले सैकड़ों लोग, "कटमुल्ला" बोलने को लेकर हुआ था दो पक्षों में झगड़ा
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 03:32 PM (IST)
सोहना (सतीश कुमार) : सोहना बस स्टैंड पर "कटमुल्ला" शब्द के उपयोग को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी के दो छात्र, एक शिक्षक और हरियाणा पुलिस के एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत सोहना नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल पक्ष की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को इस मामले में तेजी लाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोग सोहना सिटी पुलिस थाने पहुंचे। लोगों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
थाना प्रभारी ने मौके पर मौजूद घायलों के परिजनों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों को जानकारी दी कि पुलिस फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और हमलावरों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही डॉक्टर की राय प्राप्त होती है, मामले में अतिरिक्त धाराएं जोड़ते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
लोग पुलिस के आश्वासन से संतुष्ट तो नजर आए, लेकिन अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि पुलिस मेडिकल ओपिनियन कब तक प्राप्त करती है और आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती है। साथ ही, यह देखना भी अहम होगा कि गिरफ्तारी के बाद इस झगड़े की असली वजह क्या सामने आती है।