हरियाणा सरकार का फैसला: नगर निकायों से जुडी खामियों को किया जाएगा Solve...इस दिन लगेगा Camp

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 11:21 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): शपथ ग्रहण के साथ ही मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह एक्शन मोड में आ चुके हैं और लगातार प्रदेश के नागरिकों के हित में धुंआधार निर्णय ले रहें हैं। इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम ने बैठक की तथा हरियाणा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की तथा पंचायत के रुके हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

हरियाणा के नागरिकों के कल्याण को देखते हुए 22 अक्टूबर से नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू करने के निर्देश दिए जिसके अंतर्गत प्रातः 9 से 11:00 बजे सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही 24 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे सभी नगर निगम आयुक्तों की चंडीगढ़ में बैठक का भी निर्णय लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static