अनोखा न्योता: भाई को अनोखा तरीके से Invitaion देेेेने पहुंची बहन, मां की खुशी के लिए बेटे ने बुक किया हेलिकॉप्टर...

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 03:58 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के गांव भौड़ा खुर्द में गुरुवार को भात न्योतने की रस्म ने सभी का ध्यान खींच लिया। वजह थी दूल्हे रोहित दहिया की मां पिंकी दहिया, जो अपने भाई प्रदीप पंवार को शादी का निमंत्रण देने हेलिकॉप्टर से पहुंचीं जबकि दोनों गांवों की दूरी सिर्फ 25 किलोमीटर है। पिंकी दहिया ने कहा कि उन्होंने यह कदम मौके को यादगार बनाने के लिए उठाया।

रोहित दहिया की शादी 11 दिसंबर को दिल्ली के ‘द निकुंज’ में होने जा रही है। रोहित दहिया KTR फ्रेट कंपनी के सीईओ और फाउंडर हैं, जिनका व्यवसाय भारत, अमेरिका, कनाडा और दुबई तक फैला हुआ है। उनकी शादी झाड़सा 360 खाप के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकरान की पौत्री सृष्टि से तय हुई है। गांव भौड़ा खुर्द में पहली बार हेलिकॉप्टर लैंड होने वाला था, इसलिए गेहूं के खेत में विशेष रूप से हेलीपैड तैयार किया गया। हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। महिलाएं सुहाग और शगुन के गीत गाते हुए हेलिकॉप्टर का इंतजार कर रही थीं। जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा, पूरा गांव तालियों, सीटियों और ढोल की थाप से गूंज उठा।

रोहित दहिया अक्सर प्राइवेट हेलिकॉप्टर और फ्लाइटों से सफर करते हैं। उन्होंने बताया कि इस रस्म को खास बनाने और मां की खुशी के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक किया। पिंकी दहिया पति नरेंद्र दहिया, जेठानी सुनीता, देवरानी सरिता और बेटी विशु के साथ हेलिकॉप्टर से धनवापुर से भौड़ा खुर्द पहुंचीं। हेलिकॉप्टर से जैसे ही पिंकी दहिया बाहर निकलीं, ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा शुरू कर दी। ढोल पर महिलाओं ने नृत्य किया, बुजुर्गों की आंखें खुशी से भर आईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static