मौत नहीं बल्कि सरपंच की पत्नी की हुई थी हत्या, बेटे ने दोस्त संग मिल उतारा था मौत के घाट, यमुनानगर का है मामला

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 04:40 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव शामपुर के सरपंच की पत्नी की 15 दिन पहले मौत हो गई लेकिन तब यह बात सामने आ रही थी कि शायद महिला की पानी में डूबने से मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया जहां से पुलिस को कांच की चूड़ियां में टूटी हुई मिली, लेकिन बात यह सामने आई कि इसके गिरने से मौत हुई है और मुंह पानी में डूब गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई तो मामला चौंकाने वाला था, क्योंकि रिपोर्ट में महिला की मौत चोट लगने से हुई बताया गया। इसके बाद जब पुलिस ने  पूरे मामले की तफतीश की तो हैरानी तब हुई जब कातिल कोई बाहर का नहीं, बल्कि एक महीना पहले लंदन से यमुनानगर लौटा इनका बेटा ही निकला। पुलिस ने आरोपी गोमित राठी को जब हिरासत में लिया तो पता चला की गोमित अकेला नहीं बल्कि उसका साथी भी इस हत्याकांड में शामिल था। 

पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा 

पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि वह एक महीना पहले लंदन से इसलिए वापस आया था कि वह गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था और वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन मां ऐसा नहीं करना चाहती थी। ऐसे में बेटे ने एक प्लान रचा और अपने दोस्त के साथ मिलकर घर के ही आंगन में छिप गया और जब मां घर में लगे ट्यूबल के पास पहुंची तभी बेटे ने मां पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मां का मुंह पानी में रख दिया ताकि देखने पर यह एहसास हो कि पानी में डूबने से ही इसकी मौत हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static