कांग्रेसी विधायक मोहम्मद इलियास के बेटे ने सैकड़ों समर्थकों सहित ज्वाइन की जेजेपी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 07:15 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): मंगलवार को मेवात क्षेत्र में उस समय जननायक जनता पार्टी को और मजबूती मिली जब पुन्हाना से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास के बेटे एडवोकेट जावेद खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। दिल्ली में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जावेद खान व उनके सभी साथियों को पार्टी का पटका पहनाया और जेजेपी में उनका स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी नये साथियों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और इनके आने से न केवल पुन्हाना बल्कि पूरे नूंह क्षेत्र में पार्टी को और मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इसी तरह नये मजबूत साथियों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में जेजेपी का सदस्यता अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के तहत अब तक लगभग साढ़े छह लाख नये सदस्य जेजेपी के साथ जोड़े जा चुके है।
जिला पार्षद बिलाल सहित सैकड़ों समर्थकों के साथ जेजेपी में शामिल होते हुए जावेद खान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है और पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर नूंह से जेजेपी जिला अध्यक्ष इकबाल जैलदार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़,a पूर्व विधायक गंगाराम, विनेश गुर्जर, ऋषिराज राणा, शैलजा भाटिया, युवा प्रदेश सचिव मुनफैद खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।