Youtube पर छाया Sonali Phogat का आखिरी गाना, अब तक मिले 12 लाख से ज्यादा व्यूज(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 01:48 PM (IST)

डेस्क: बीजेपी नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के 10 दिन बाद 2 सितंबर को रिलीज हुआ उनका अंतिम गाना हिट हो गया है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को अब तक 12,12,228 लोग देख चुके हैं। सोनाली का गाना 'छोरी का नाम' यूट्यूब के अलावा जिओ सावन, अमेजॉन म्यूजिक, हंगामा म्यूजिक समेत कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। सोनाली के इस गाने की शुरुआत में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। इसी के साथ गाना खत्म होने पर सोनाली के लिए इंसाफ की मांग की गई है।


PunjabKesari

 

बिग बॉस 14 में भी नजर आई थी सोनाली फोगाट

 

बता दें कि हुक्म का इक्का प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने इस गाने से पहले भी सोनाली कई गानों और फिल्म में भी काम कर चुकी थी। इसी के साथ उन्हें बिग बॉस सीजन 14 में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शामिल होने का मौका मिला था। बिग बॉस में भी सोनाली ने अभिनय करने की इच्छा खुलकर जाहिर की थी। सोनाली के परिवार के अनुसार उनकी एक फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी। सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत भी अभिनय के साथ ही की थी। ऐसे में उनकी मृत्यु के बाद उनके चाहने वाले उनके गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।


PunjabKesari

 

गोवा में हुई थी सोनाली की हत्या, अब तक 5 गिरफ्तार

 

गौरतलब है कि भाजपा नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त की सुबह गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पहले उनकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ने बताया गया था। हालांकि परिजनों के आरोप और पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अब तक पुलिस सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान, सुखविंदर, कर्लिज क्लब के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गोवा पुलिस की एक टीम पिछले 5 दिन से हरियाणा में भी छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक सोनाली की हत्या करने का कारण सामने नहीं आया है। वहीं परिवार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static