सोनाली के परिवार ने बड़े चेहरों के शामिल होने का जताया शक, CBI जांच के लिए गोवा पुलिस को लिखा: विज

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 09:39 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनाली फौगाट के परिवार ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर एक पत्र दिया था। सोनाली फोगाट के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस हत्याकांड में बड़े चेहरे भी शामिल होने का शक जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परिवार के पत्र के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की सिफारिश की है।

 

हरियाणा पहुंचने पर गोवा पुलिस का सहयोग करेगी हरियाणा पुलिस

 

गृह मंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमने गोवा के मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा है। हम चाहते हैं कि इस मामले के सभी तथ्य सामने आने चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ देश के कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। विज ने कहा कि गोवा पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए मंगलवार को हरियाणा में आएगी। हरियाणा पुलिस द्वारा गोवा पुलिस की टीम को जांच में पूरी तरह सहयोग किया जाएगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static