हरियाणा की सोनम ने बुल्गारिया में रचा इतिहास, कुश्ती चैंपियनशिप में झटका गोल्ड (video)

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 10:47 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): बुल्गारिया में 29 जुलाई से चार अगस्त तक समापन हुई वल्र्ड केडिट कुश्ती चैंपियनशिप में 17 साल सोनम मलिक ने इतिहास रच दिया है। गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली सोनम ने 65 किलो ग्राम भार वर्ग में खेलते हुए चीन की पहलवान को 07- 01 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। गोल्ड मैडल जीत कर वल्र्ड कैडेट में सोनम पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है। वहीं मेडल लेकर अपने गांव पहुंची सोनम मलिक का जोरदार स्वागत किया गया।

PunjabKesari, gohana

सोनम ने 12 साल की उम्र से ही दंगल में कदम रखा और जी तोड़ मेहनत की, जिसका रंग ऐसा आया कि 17 साल की उम्र में अब दो गोल्ड और एक कांसा मैडल हासिल कर इतिहास रच दिया है। कोच अजमेर मलिक ने बताया सोनम रोजाना उनके पास अखाड़े में सुबह-शाम चार घंटे कड़ी मेहनत करती है। सोनम ने पिछले साल भी गोल्ड मैडल हासिल किया था।

PunjabKesari, sonam

सोनम का सपना है कि वो पहलवान सुशील कुमार की तरह खेल का अपने देश का नाम रोशन करे। सोनम पहलवान सुशील कुमार को अपना आदर्श मानती है। उसने बताया कि सोनम ने सेमीफाइनल में खेलते हुए रसिया की पहलवान को एक तरफा खेलते हुए 10 -01 अंको से हराया। वहीं फाइनल में चीन की खिलाड़ी को 07 -01 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

सोनम की इस उपलब्धि से सोनम के माता पिता के साथ साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल बना रहा। सोनम के पिता चाहते हैं कि वह आगे भी इसी तरह खेलते हुए अपने गांव के साथ-साथ अपने देश का नाम रोशन करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static