Haryana: शाल बेचने वाले कश्मीरी को धमकाने की Video Viral होने वाले मामले पर Police का एक्शन

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 12:52 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): कैथल में कलायत क्षेत्र में कपड़े बेचने आए एक कश्मीरी युवक को धमकाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। धमकाने वाला व्यक्ति इस युवक को कह रहा है कि वंदे मातरम बोलो, लेकिन वह युवक वंदे मातरम बोलने से मना कर रहा है। 

युवक का कहना है कि वह इस्लाम है इसलिए वह नहीं बोलेगा, इस पर वह व्यक्ति उसे गांव से भागने के लिए कह देता है। व्यक्ति कह रहा है कि जब तुम भारत में रह रहे हो और कश्मीरी हो तो वंदे मातरम् बोलना चाहिए, लेकिन युवक फिर भी इस पर कुछ नहीं कहता और वंदे मातरम शब्द बोलने से मना कर देता है। बाद में वह व्यक्ति इस युवक को अपशब्द कहता है और वहां से भगा देता है। 

साथ ही यह धमकी देता है कि अगर दोबारा यहां पर कुछ बेचने के लिए आए तो उसका सारा सामान जला देंगे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला कलायत क्षेत्र के किस गांव का मामला है लेकिन प्रथम दृश्य अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाता गांव का मामला है, जिसमें एक व्यक्ति उस युवक को धमका रहा है।

 मामले को लेकर डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है, यह वीडियो किस व्यक्ति ने बनाई है इस बारे में अभी जांच की जाएगी और जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static